The Last Queen of India by Michelle Moran My rating: 4 of 5 stars सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी, बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी, गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी, दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी। चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।। ..... जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी, यह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनासी, होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी, हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी। तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।। - सुभद्रा कुमारी चौहान As a child growing up in India, it is only rare if the above poem is unknown to him/her. Recited in schools with actions that could simply give goosebumps to the listeners, this poem has always struck a chord within my heart. And yet, I wonder wh...
The blogger here is a book lover who swears by books to keep a dull day at bay. When life isn't humorous, she tries to be. When it backfires, she ducks under a book. Proceed with caution. You may trip on a book.